नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) मुंबई पुलिस को एक बड़ी धमकी मिली है। पुलिस के मुताबिक, मुंबई ट्रैफिक पुलिस के ऑफिशियल व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया, जिसमें दावा किया गया है कि 14 पाकिस्तानी आतंकी भारत में घुस चुके हैं। इस धमकी में लिखा गया है कि मुंबई शहर में 34 गाड़ियों में ह्यूमन बम लगाए गए हैं और 400 किलो आरडीएक्स से धमाके किए जाएंगे।
धमाके हुए तो पूरी मुंबई हिल जाएगी
संदेश भेजने वाले ने खुद को ‘लश्कर-ए-जिहादी’ नामक संगठन से जुड़ा बताया है। धमकी में कहा गया कि अगर ये धमाके हुए तो पूरा मुंबई हिल जाएगा। इस सूचना के बाद मुंबई पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। शहर और राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और धमकी से जुड़े हर पहलू की जांच की जा रही है।
हाल में फर्जी धमकियों का बढ़ा चलन
पिछले कुछ समय से फर्जी धमकियों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। स्कूलों, हवाई जहाजों और सार्वजनिक स्थानों पर बम की धमकी वाले मेल और मैसेज कई बार मिल चुके हैं। मई 2025 में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और ताजमहल पैलेस होटल को धमकी भरे ईमेल मिले थे। उसमें संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी को “अन्यायपूर्ण” बताते हुए हमले की बात कही गई थी।
हाल ही में महाराष्ट्र सचिवालय को मिली थी धमकी
इसी साल मई में ही महाराष्ट्र सचिवालय को भी एक ईमेल के जरिए धमकी मिली थी, जिसमें 48 घंटे के भीतर धमाका करने की चेतावनी दी गई थी। हालांकि, जांच में यह फर्जी निकला। 2024 में भी दिल्ली और मुंबई के स्कूलों और हवाई जहाजों को बम से उड़ाने की 1000 से ज्यादा धमकियां दी गई थीं। बाद में ये भी फर्जी पाई गईं। कई मामलों में पुलिस ने धमकी देने वालों को पकड़कर कार्रवाई की। कुल मिलाकर, इस बार भी पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है, लेकिन पिछले अनुभवों को देखते हुए यह भी मुमकिन है कि धमकी फर्जी हो। फिर भी एहतियात के तौर पर सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है।

